धु-धु कर जलती दिखाई दे रही इस कार का ये नजारा फरीदबाद के बल्लभगढ़ फ्लाईओवर का है ।कार चालक की माने तो वो अपने बच्चों को स्कूल से लेने के लिए जा रहे थे।तभी अचानक कार पुल पर आते ही बन्द हो गई जिसके बाद उसने कार में सेल्फ मारा लेकिन कार स्टार्ट नहीं हुई तब उसने कार को पुल पर ही खड़ा कर जब बोनट खोला तो देखा की उसमे आग पूरी तरह से लग चुकी थी।मौके पर इकठ्ठा हुए लोगों ने पानी और मिट्टी से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वो सफल नहीं हुए जिसके बाद फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया ।
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ फ्लाईओवर पर चलती कार में लगी आग
RELATED ARTICLES