दिल्ली भाजपा अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने आज दो एम्बुलेंस पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्वामी दयानंद अस्पताल को सौंपी है दोनों एंबुलेंस की कीमत लगभग 20 लाख हैं जिसके लिए राशि सांसद मनोज तिवारी ने अपनी सांसद निधि से जारी की है इस अवसर पर एक कार्यक्रम स्वामी दयानंद अस्पताल के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मनोज तिवारी थे। एम्बुलेंस नारियल फोड़कर और स्वयं कुछ दूर चलाकर अस्पताल प्रशासन को सौंपी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय निगम पार्षद श्री वीर सिंह पवार ने की। कार्यक्रम में अस्पताल प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में इस स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
मनोज तिवारी ने कहा निगम को पंगु बनाने के लिए निरंतर षडयंत्र कर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल लगातार नगर निगम द्वारा संचालित स्वास्थ्य केंद्रों को पंगु बनाकर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। वहीं आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में रोक कर दिल्ली के लाखों गरीब परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा से वंचित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के द्वारा संचालित अस्पताल एक के बाद एक अपनी बदहाल व्यवस्था के लिए बेनकाब हो रहे हैं, जिससे दिल्लीवासियों के खिलाफ केजरीवाल की मुहिम का पर्दाफाश हो गया है। और केजरीवाल दिल्ली के मुजरिम है