शिल्पा शिंदे ने कांग्रेस का हाथ थाम शुरु किया चुनाव प्रचार!
— टीवी शो भाबी जी घर पर हैं से फेमस हुई शिल्पा लोगों के दिलों में अच्छी जगह बना चुकी हैं पिछले साल उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस का खिताब भी जीता था। जिसके बाद से उनकी पोपुलेरिटी और ज्यादा बढ़ गयी है। ऐसे में अगर शिल्पा चुनावी मैदान में उतरती हैं तो वो लोगों की अच्छी वोट हासिल कर सकती हैं इसी को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने मौके पर मास्टर स्ट्रोक खेला और शिल्पा को अपने पाले में कर लिया जी हां.. शिल्पा शिंदे ने मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम और चरण सिंह सपरा की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ले ली। शिल्पा के कांग्रेस में आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कई और सेलिब्रिटी भी कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं। शिल्पा शिंदे के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया है। सोशल मीडिया में जहां कुछ लोगों ने राजनीति ज्वाइन करने को लेकर उनकी तारीफ़ की है, वहीं कई लोगों ने निंदा भी की।तो वहीं कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा,
“पार्टी ने जिस तरह से स्वागत किया वो मेरे लिए खुशी की बात है। मैं चाहती हूं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने।” इतना ही नहीं शिल्पा ने प्रियंका गांधी के कांग्रेस में शामिल होने का स्वागत किया। शिल्पा ने यह भी कहा कि वे जाति पाति की राजनीति नहीं करेंगी।