जो काम सरकारी होते है वे असरकारी होते है।लिहाज़ा जनता को खुद जिम्मेदार और जागरूक होना होगा और इसी से बदलाव आएगा। शालीमार बाग का गुड मोरिंग क्लब इसी के अनुसार लगातार अपने राम बाग़ पार्क की सफाई करते है जिसका असर ये हुआ की यह पार्क हमेशा स्वच्छ और साफ़ होता है। डीडीए कर्मचारियों की कामचोरी और शालीमार बाग़ क्लब की इसी नियत को देखते हुए स्थानीय लोग लगातार इससे जुड़ रहे है
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छत भारत अभियान को सरकारी कर्मचारी बेशक सरकारी खाना पूर्ति के तरह ले रहे हो लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो स्वच्छता को अपनी खुद की भी जिम्मेदारी मानते है और सार्वजनिक रूप से सफाई अभियान चलते है ।शालीमार बाग़ के राम बाग़ में कूड़ा बीनते ये ऐसे ही लोग है।आज यह पार्क साफ़ और स्वच्छ नजर आता है तो यह इन्ही लोगों के सामूहिक संकल्प का असर है।शालीमार बाग़ के गुड मोरिंग क्लब के ये लोग हफ्ते में एक दो बार सैर के बाद सामूहिक रूप से पार्क से कचरा साफ़ करते है और उसे एक जगह पॉलथिन में पैक कर रख देते है।