Monday, March 31, 2025
spot_img
Homeअन्यफिर साथ आए Varun Dhawan और Ali Bhatt इस फिल्म में करेंगे...

फिर साथ आए Varun Dhawan और Ali Bhatt इस फिल्म में करेंगे साथ काम

फिर साथ आए Varun Dhawan और Ali Bhatt इस फिल्म में करेंगे साथ काम

KALANK — First Look — फिर साथ आए Varun Dhawan और Ali Bhatt

बुधवार को आलिया भट्ट ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों स्टार्स एक बड़ी सी दीवार के सामने खड़े नजर आ रहे हैं।तस्वीर के कैप्शन में आलिया ने लिखा, “कमिंग सून। बता दें कि यह हमारी फिल्म से लुक नहीं है।” वरुण धवन ने भी यही तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। बता दें कि आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी पर्दे पर काफी सक्सेसफुल रही है। इससे पहले दोनों स्टूडेंट ऑफ द ईयर, हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में साथ नजर आ चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments