उत्तरी दिल्ली के भारत नगर में लगभग 161 लाख की लागत से बने निगम के स्कूल भवन का उद्घाटन हुआ तो इलाके में खुशी की लहर दौड़ गयी। स्कूल के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि रहे चांदनी चौक विधान सभा से सांसद डॉ हर्षवर्धन जिनकी उपस्थित में स्कूल का उद्घाटन हुआ। इनके अलावा स्थानीय निगम पार्षद मंजू खण्डेलवाल, नगर निगम की शिक्षा समिति की अध्यक्षा ऋतु गोयल और पूर्व विधायक महेंद्र नागपाल और आस पास की आरडब्लूए के सदस्य भी मौजूद रहे। इस मौके पर सांसद डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि नए स्कूल भवन बनने से बच्चों को सहूलियत होगी। और ये बच्चे शिक्षित होकर देश के निर्माण में योगदान देंगें और अगर इन बच्चों को सही मार्ग दर्शन मिले तो ये बच्चे किसी भी प्राइवेट स्कूल के बच्चों को टक्कट दे सकते हैं।
स्थानीय निगम पार्षद मंजू खण्डेलवाल के प्रयासों से क्षेत्र में नये स्कूल भवन का जो निर्माण हुआ है वो कई माइनो में सराहनीय है।12 महिने के समय में तैयार हुए इस स्कूल में 6 क्लासरुम एक हाल, शौचालय तो है ही साथ ही स्कूल को हेंडिकेप फैंडली भी बनाया गया है। इस नये स्कूल भवन को देख कर तो यही लगता है की बच्चों को शिक्षा का एक नया स्तर भी मिलेगा। इस स्कूल की एक खास बात ये भी है की स्कूल के बच्चों को अब स्मार्ट क्लास के ज़रिये पढ़ाया जाएगा। जो निगम के स्कूलों के स्तर को बढ़ाने का काम करेगा।