Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यदिल्ली - घेवरा गांव ने पुलवामा शहीदों के परिवारों को दी 5...

दिल्ली – घेवरा गांव ने पुलवामा शहीदों के परिवारों को दी 5 लाख 21 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद

बाहरी दिल्ली के घेवरा गांव के निवासियों नेअपनी अपनी सामर्थ्य ओर श्रद्धा के अनुसार पुलवामा हमले में शहीद हुए CRPF जवानों के परिवारों के के लिए आर्थिक मदद की पहल करते हुए पूरे गांव ने 5 लाख 21 हज़ार रुपये जमा किये हैं और उन्हें इन्होंने गांव में ही स्थित कॉर्परेशन बैंक ऑफ इंडिया से DD (डिमांड ड्राफ्ट) कमांडेंट CRPF के नाम बनवाया ओर अब ये इस DD को बैंक मैनेजर को ही सौंप रहे हैं ताकि ये इसे आगे जमा कर सकें। इस दौरान यहां गांव के बुजुर्ग, जवान, बच्चे, महिलाएं तक मौजूद रहीं। और सभी ने एक स्वर में देश की सेना के सामने में भारत माता जय ओर वंदे मातरम के नारे लगाए। साथ ही कहा कि हर स्थिति में पूरा देश अपनी सेना के साथ है। 


साथ ही गांव के लोगो ने देश के उन नेताओं पर भी तंज कसा जो सरकार या सेना से भारतीय वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं। स्थानीय लोगो ने कहा कि विपक्ष का काम है सरकार के काम पर सवाल उठना है पर सेना पर सवाल उठना गलत है और इसे देश बिल्कुल भी बर्दस्त नही करेगा, सेना देह का गौरव है, हमारा सम्मान हैं। तो ऐसे में नेता काम से के यहां तो राजनीति न करें। वरना आने वाले चुनावों में जनता इन्हें इनकी इस बेहूदगी का मुंह तोड़ जवाब देगी।


साथ ही गांव के लोगो ने देश के उन नेताओं पर भी तंज कसा जो सरकार या सेना से भारतीय वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं। स्थानीय लोगो ने कहा कि विपक्ष का काम है सरकार के काम पर सवाल उठना है पर सेना पर सवाल उठना गलत है और इसे देश बिल्कुल भी बर्दस्त नही करेगा, सेना देह का गौरव है, हमारा सम्मान हैं। तो ऐसे में नेता काम से के यहां तो राजनीति न करें। वरना आने वाले चुनावों में जनता इन्हें इनकी इस बेहूदगी का मुंह तोड़ जवाब देगी।


वहीं गांव की महिलाओं ने कहा कि हर हाल में हमारा पूरा गांव देश की सेना के साथ है। और जरूरत पड़ने पर हम हमसे जो भी बन पड़ेगा, हम हमेशा करेंगे और सदैव तैयार में हैं पाकिस्तान अपनी औकात में रहे, हमारा देश और उसके निवासी अपनी सरकार और सेना के साथ खड़े हैं। इस कायरता पूर्ण हमले में शहीद हुए हमारे जवानों के परिवार को हरी तरफ से ये एक छोटी सी भेंट हैं वप भी इस लिए ताकि वो अपने आप को अकेला न महसूस करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments