फरीदाबाद में एक बाज़ के पर सोलरसिस्टम जैसे ट्रांसमीटर और पैरों मे लगे दो छल्ले जैसी वस्तुओं को देखने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी इस बाज़ के शरीर पर लगी इन वस्तुओं को देख कर लगता है की जैसे कोई इस बाज़ के ज़रिये जासूसी करना चाहता है। बाज़ के शरीर पर लगे ये उपकरण कहीं ना कहीं इसी बात का संकेत करते हैं ।
ये बाज़ दिल्ली से सटे फरीदाबाद के गांव सिकरोना के जंगलों में संदिग्ध हालत में मिला है बाज़ के शरीर पर लगे इन उपकरणों को देख कर गांव के ही एक शख्स ने इसकी सूचना सरपंच को दी लेकिन सरपंच भी ये समझने में नाकाम रहे की आखिर माजरा क्या है जिसके बाद सरपंच ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी पुलिस भी मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच करने के बाद बाज़ को वन्य जीव अधिकारीयों के हवाले कर दिया।
वाइल्डलाइफ अधिकारी मामले की जांच के लिये बाज़ के पोस्टमार्टम की बात कर रहे हैं। क्य़ोंकिअब पोर्टमार्टमरिपार्ट में ही साफ हो पाएगा की आखिर बाज़ के शरिर पर लगी ये संदिग्ध वस्तुएं आखिर हैं क्या? लेकिन फिलहाल गांव के सरपंच इस मामले को भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़ कर देख रहे हैं।