होडल के गांव बनचारी में फागून मास की दूज को मनाये जाने वाला फूलडोल का मेला बृज का एक ऐतिहासिक मेला है ये मेला बृज की होली में एक अलग ही रंग जमा देता है। बता दें की बृज में होली बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है यहाँ बनचारी गांव की तरफ से चौबीसी में होली का निमंत्रण दिया जाता है जिसके बाद चौबीसी होली खेलने वाले होली खेलने आते हैं
।
दोनों ही गांव के लोग लम्बी लम्बी पिचकारियां लेकर दो गुटों में बंट जाते हैं। और एक दूसरे को रंग से भरी पिचकारियों से भिगाते हैं ।रंगों की ये बौछार बेहद मनमोहक लगती है।इस नज़ारे को देखने के लिये दूर दूर से लोग यहां आते हैं और जैसे जैसे श्याम होते ही होली खेलने वाले सभी लोग ढोल नगाड़ों की ताल पर जमकर नाचने लगते हैं आपको बता दें बनचारी की होली तो भारत में मशहूर है ही लेकिन उससे ज्यादा मशहूर यहां के ढोल नागड़े हैं जो विदेशों में भी अपना जलवा बिखेरते हैं