Wednesday, January 1, 2025
spot_img
Homeअन्यगाजियाबाद के बाजारों में बिक रही है MODI वाली पिचकारी

गाजियाबाद के बाजारों में बिक रही है MODI वाली पिचकारी

लोकसभा चुनाव से पहले देश में होली का त्योहार भी मनाया जाना है !लिहाजा चुनावी मौसम में होली पर भी सियासी रंग पढ़ना लाजमी है! गाजियाबाद जनपद में होली के लिए इस बार बाजार सज गया है! और इस बाजार में नेताओं के मांक्स बिक रहे हैं!

बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मास्क के साथ मोदी पिचकारी और देश भक्ति को लेकर  टी शर्ट की डिमांड लगातार आ रही है! जब इस संबंध में हमने लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादियों पर एयर स्ट्राइक होने के बाद देश भक्ति की भावना लोगों में और ज्यादा बढ़ गई है।

जिसकी वजह से तिरंगे वाली टीशर्ट, मोदी पिचकारी और मोदी मास्क की भी जरूर से ज्यादा डिमांड है। बच्चों से लेकर बड़े तक इन मास्क के साथ होली खेलना चाहते हैं! जो 80 से 100 रुपये तक की किमत में बिक रहे हैं बताते चलें की इन मास्क में मोदी को सफेद दाढ़ी में दर्शाया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments