प्रतिभा से भरे येनन्हे नन्हे बच्चे भले ही उम्र में छोटे हों लेकिन ये अच्छे अच्छो का दिल मोह सकते हैं आप खुद देख लिजिये की कैसे ये नन्हे बच्चे कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर रहे हैं। ये बच्चे हैं सोनिया विहार स्थित द चाइल्ड वर्ल्ड स्कूल के स्कूल ने अपना वार्षित उत्सव मनाया तो प्रांगण में कार्यक्रम को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी । बच्चों ने कई तरह के लोक नृत्य पेश कर भारत की लगभग हर प्रांत की संस्कृती पेश की। क्या पंजाब क्या राज्सथान और क्या पहाड़ी हर नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं से ऐसा समां बांधा कि कार्यक्रम में आए सभी दर्शक ताली बजाने पर मजबूर हो गये ।बता दें की चाइल्ड वर्ल्ड स्कूल बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाने के लिये कई तरह के कदम उठा रहा है ताकि बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाया जा सके। और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए चाइल्ड स्कूल ने अपना वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। और उपस्थित लोग भी कार्यक्रम से खुश नज़र आए
Prabhutva|| The Child World School||Annual Function 2019||Delhi Darpan Tv
RELATED ARTICLES