Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यबीजेपी के गढ़ रोहिणी पहुंचे अरविंद केजरिवाल ने कहा पूर्ण राज्य बनाकर...

बीजेपी के गढ़ रोहिणी पहुंचे अरविंद केजरिवाल ने कहा पूर्ण राज्य बनाकर रहेंगे

आम आदमी पार्टी इस बार दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा दिलाने की नाम पर मैदान में है। बुधवार को बीजेपी के गढ़ रोहिणी में भी दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल जमकर गरजे। रोहिणी सेक्टर -7 में  हुयी इस सभा में उमड़ी भारी भीड़ को सबोधित करते हुए केजरीवाल ने फिर दोहराया की इस बार वोट प्रधान मंत्री चुनने के लिए नहीं बल्कि दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के लिए दें। यदि दिल्ली में सभी सांसद आम आदमी पार्टी के चुनकर आये तो वे दिल्ली के लिए लड़कर पूर्ण राज्य का दर्ज़ा दिला देंगे।

  रोहिणी बीजेपी का गढ़ माना जाता है। जाहिर है यह भीड़ जहाँ आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने वाली है वहीँ बीजेपी को चिंता में डालने वाली । बॉबी सहगल जैसे नेताओं रोहिणी में “आप ” को एक नयी ताकत दी है। यही ताकत आज लोगों की भीड़ के रूप दिखाई दे रही है। यदि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन नहीं हुआ  तो निश्चित रूप से “आप ” के प्रत्याशी गुग्गन सिंह को यह माहौल रहत देने वाला है। गुग्गन सिंह ने दिल्ली में”आप ” को मिले समर्थन पर जनता का धन्यवाद दिया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments