Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeराजनीतिफरीदाबाद में बना BJP पार्टी का मज़ाक ?

फरीदाबाद में बना BJP पार्टी का मज़ाक ?

सिर मुड़ाते ही ओले पड़ना, फरीदाबाद में यह कहावत  उस वक्त सार्थक हो गई  जब  फरीदाबाद में हुई  भाजपा की पहली विजय संकल्प जनसभा में हरियाणा लोकसभा प्रभारी कलराज मिश्र  और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सामने ही लोगों ने  कृष्ण पाल गुर्जर की खिलाफत करना शुरू कर दिया मामला तब शुरु हुआ जब मंच से एक वक्ता ने मंत्री कृष्णपाल गुर्जर राग अलापने शुरू बस फिर क्या था जनसभा में बैठे लोगों ने खड़े होकर विरोध करना शुरू कर दिया लोगों ने कहा कि कृष्ण पाल गुर्जर का नाम लेना बंद करो सिर्फ मोदी का नाम लो वह मोदी को चाहते हैं

कृष्णपाल को नहीं।लोग कुर्सियों पर खड़े होकर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का जमकर विरोध करने लगे इन सब पर कृष्ण पाल गुर्जर ने भी खुले तौर पर कहा की ये लोग मोदी भक्त हैं मगर कृष्णपाल को सांसद नहीं चाहते, जिस पर कलराज मिश्र ने  इन लोगों को धमकाते हुए कहा कि  अगर उनका प्रदेश होता  तो वह नीचे उतर कर जवाब देते, लोगों को शर्म आनी चाइये, मोदी का नाम खराब कर रहे हो

,  तो वहीं कृष्ण पाल गुर्जर ने माना कि लोग मोदी के साथ तो हैं लेकिन साथ नहीं हैं ,बता दें की ये लोकसभा प्रभारी कलराज मिश्र की फरीदाबाद में पहली  विजय संकल्प जनसभा थी जिसमें उन्होंने  सरकार की उपलब्धियां गिनाई। और पूर्ण बहुमत से  जीत का दावा किया और कार्यकर्ताओं को चुनावी मूल मंत्र दिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments