लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है और ऐसे में सभी पार्टियां अपने प्रचार प्रसार में जुटी हुई हैं लेकिन ऐसे में ये जानना भी जरूरी हो जाता हैं कि आखिर हमारे देश की जनता इस लोकतंत्र के उत्सव में किसे जिताने वाली है। इसी बात को जानने के लिए हम दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में निकले और हमने लोगों से जाना कि आखिर वो किसे जीताना चाहते हैं।
आपको बता दें कि 7 चरणों में चुनाव होने हैं—
पहले चरण में 20 राज्य, 91 सीटें
दूसरे चरण में 13 राज्य, 97 सीटें
तीसरा चरण: 14 राज्यों की 115 सीटें
चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटें
पांचवें चरण में 7 राज्य की 51 सीटें
छठे चरण में 7 राज्य की 59 सीट
सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटें
जी हां तो ये है हमारे देश की जनता जिसका रुख आपने जाना और जाना कि आखिर वो इस बार इस उत्सव में किसे विजयी बनाना चाहती है।