Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यAshtavakra Special School Annual Function 2019

Ashtavakra Special School Annual Function 2019

अष्टावक्र स्पेशल स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह 2019 अंकुरम का है स्टेज पर स्पेशल बच्चों द्वारा एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा के बारे में सोचने पर मजबूर कर रही थी। जो बच्चे भले ही ठीक से सुन नहीं सकते, बोल नहीं सकते उन बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सभी का दिल मोह लिया आप भी दिखिये इन बच्चों की जबरदस्त प्रस्तुतियां ।

यूं तो ये मौका अष्टवक्रा स्पेशल स्कूल के वार्षिक उत्सव का था लेकिन वार्षित उत्सव के ज़रिये स्कूल ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर प्रांगण में मौजूद सभी लोगों को चुनाव के महत्व से अवगत करवाया और ये समझाया की वोट देने सभी का अधिकार है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक के डीएम सतेंद्र सिंह

दुरसवातजिन्ही उपस्थिति कार्यक्रम का स्तर बयां कर रही थी … इनके अलावा कार्यक्रम में चुनाव आयोग की एसडीएम मीना त्यागी,एसडीएम तपन झा भी मौजूद रहे .. और ये माना की यूवा बच्चे देश की राजनिती में एक अहम भूमिका निभाते हैं और इन युवाओं को पता होना चाहिए की मेरा वोट मेरा अधिकार है..

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments