बीजेपी के जाने-माने चेहरे हर्षवर्धन को टक्कर देने के लिए लोकसभा मैदान के एक पुराने योद्धा पर कांग्रेस ने भरोसा दिखाया है। और जेपी अग्रवाल भी जब से प्रत्याशी घोषित हुए तभी से अपने क्षेत्र में पूरी तरह से ऐक्टिव हो गये हैं। वो अपने पुराने अंदाज में घर-घर जा रहे हैं चाय पी रहे हैं और लोगों से मिलकर बीजेपी को जीएसटी और नोटबंदी पर घेरते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में जेपी अग्रवाल आज सुबह तड़के ही अशोकागार्डन पार्क में पहुंचे। जहां हैल्थ के प्रति जागरूक लोगों को इस बार लोक सभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को लेकर जागरूक करते नजर आए।
हालांकि जिस अशोकागार्डन पार्क में जेपी अग्रवाल घूम रहे थे उसकी साफ सफाई और ओपन जिम जैसे विकास कार्य बीजेपी किए कराए थे लेकिन जेपी अग्रवाल ने फिर भी एक भी मौका बीजेपी की गलत नीतियों के बारे में लोगों को बताने में परहेज नहीं किया। – यहां जेपी अग्रवाल ने लोगों के साथ ओपन जिम में एक्सरसाइज की और बीजेपी के प्रयासों से लगी ओपन जिम में एक्सरसाइज करते हुए ही उन्होंने बीजेपी को फेल करार भी दिया। साथ ही जहां पर वो जा रहे हैं वहां पर लोगों को नोटबंदी, सीलींग और जीएसटी से डराते नजर आ रहे हैं।
जेपी अग्रवाल के साथ इस पार्क में दौरे में काग्रेस के अन्य बड़े नेता हरिशंकर गुप्ता, और जिनेशभड़ाना भी मौजूद रहे। जो जेपी अग्रवाल के साथ पार्क में चक्कर लगाते नजर आए। जेपी अग्रवाल ने आप और बीजेबपी दोनों को विफल बताते हुए इस बार कांग्रेस को वोट देने की अपील की।