Saturday, January 4, 2025
spot_img
Homeराजनीतिगुगन सिंह और हर्षवर्धन का नामांकन || सड़कों पर दिखा जनसैलाब

गुगन सिंह और हर्षवर्धन का नामांकन || सड़कों पर दिखा जनसैलाब

सोमवार को उत्तरी पश्चिमी दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुग्गन सिंह का नामंकन दाखिल कराने आई दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़लान ने तो सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी के विजय की घोषणा भी कर दी। उनका कहना है कि जनता अरविंद केजरीवाल के काम पर वोट करेगी। हालांकि उनके ही विधायक स्थानीय का मुद्दा मुखर कर रहे हैं।

वहीं डॉक्टर हर्षवर्धन का नामांकन दाखिल कराने आए नेताओं ने सभी सीटों पर भाजपा की जीत के दावे किए। विपक्ष को तो उन्होंने एक सिरे से यह कह कर खारिज कर दिया कि वे एक्सपोज और कंफ्यूज हैं, लेकिन जनता किसी कन्फ्यूजन में नहीं है। जनता ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनने का निश्चय कर लिया है।

दावे तो दावे ही होते हैं, जो राजनीति में करने ही पड़ती हैं, लेकिन जनता किसके दावे पर अपना दम लगाएगी, ये तो 23 मई को ही पता लगेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments