Saturday, January 18, 2025
spot_img
Homeराजनीतिद्वारका के नन्हें पार्क इलाके के लोग सीवर के गंदे पानी से...

द्वारका के नन्हें पार्क इलाके के लोग सीवर के गंदे पानी से परेशान || कई लोग तो कर चुके हैं पलायन

अभी दूर दूर तक बारिश का मौसम नहीं है लेकिन नन्हे पार्क इलाके की सड़के जल मग्न दिखायी देती हैं इलाके की सड़केमानों तालाब में तबदील हो गयी हैं। आलम तो ये है की सड़कों का पानी घरों के अंदर भी जमा हुआ है।

घरों के अंदर के हालात नन्हे पार्क इलाके की बदहाली को बयां कर रहे हैं। इस बुजुर्ग को देखिये कैसे अपने घरों की नींव को पानी से बचाने के लिये प्रयास कर रहे हैं। अब आपको बता की इस इलाके के पार्षद और विधायक दोनों ही आम आदमी पार्टी से हैं जो दिल्ली को  दिल्ली को विश्व स्तरीय शहर बनाने का दावाकरते थे लेकिन यहां के हालात दावे से बिल्कुल उलट हैं।

यहां के लोग घरों में भरे गंदे पानी चलते मुसीबत, परेशान को झेल रहे हैं लेकिन यहां के पार्षद और विधायक के कानों पर जूं तक भी नहीं रैंग रही। इसी से गुस्साए लोगों ने पार्षद, विधायक और दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना रोष दिखाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments