लगातार विवादों में रही फिल्म को सैंसर बोर्ड ने पास कर दी थी लेकिन फिल्म रिलीज का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था जिसने चुनाव आयोग को फिल्म के ऊपर फैसला लेने की बात कही थी। लेकिन चुनाव आयोग ने फिल्म के ऊपर चुनाव के दौरान रिलीज होने से रोक लगा दी है। निर्वाचन आयोग ने मोदी बायोपिक सहित ऐसी किसी भी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई है जिनका संबंध राजनीतिक है और वे चुनाव पर असर डाल सकती हैं. फिल्मों को किसी भी इलेक्टॉनिक, सोशल मीडिया या सिनेमा के दूसरे माध्यम पर प्रदर्शन करने से रोक लगाई गई है।
चुनाव आयोग ने एक कमेटी का गठन किया है जो इस मामले की गहराई से जांच करेगी। चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक चुनावों के चलने तक पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक को रिलीज नहीं किया जा सकेगा। खैर अब तो आप केवल वोट डालिए और लोकतंत्र के इस महाउत्सव का आनंद उठाइए।