दिल्ली के रोहिणी स्थित सर्वोदय विद्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब आठवीं क्लास का अजय बाथरूम गया और अचानक बेहोश हो गया किसी के समझ में नहीं आया कि आखिरकार उसे हुआ क्या है। आनन-फानन में अजय को इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी स्कूल की तरफ से अजय के परिवार वालों को दी गई। जब परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने बताया कि उनका 13 साल का बेटा अजय अब उनके बीच नहीं रहा। परिवार का कहना है कि बच्चे को तैयार करके वो जब स्कूल छोड़कर आये थे तब वो बिलकुल ठीक था।
अजय को क्या हुआ और किस वजह से उसकी तबीयत खराब हुई फिलहाल अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है। इस बात की जानकारी के लिए पुलिस ने अजय के शव का पोस्टमार्टम करा कर मामले की जांच शुरू कर दी है.. लेकिन सरकारी स्कूल में इस तरीके से किसी बच्चे की तबीयत खराब होना और उसकी मौत हो जाना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है।