Monday, January 6, 2025
spot_img
Homeराजनीतिबीजेपी उम्मीदवार हंसराज हंस ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप, Surgical Strike...

बीजेपी उम्मीदवार हंसराज हंस ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप, Surgical Strike और Abhinandan पर भी दिया बयान

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार हंस राज हंस ने गुरुवार को मुंगेशपुर , कुतुबगढ़, बाजीत और दरियापुर में चुनावी सभा की। इस दौरान उन्होंने जहां मोदी धुन की अलख जगाई, तो कश्मीर समस्या के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा दिया।

हंस इतने मशहूर गायक हैं कि जहां भी जाते हैं इस तरह के गाने जरूर गाते हैं, जहां नहीं गाते वहां जनता उनसे गंवा लेती है। लेकिन आपको जानकर हैरत होगी कि हंस अपने एक गाने की वजह से ही भाजपा में आए। कुतुबगढ़ में हो रही सभा मे उन्होंने खुद इस राज से पर्दा उठाया।

हंस की सभाओं की एक और चीज जिसे जनता काफी पसंद करती है, वो है सर्जिकल स्ट्राइक और विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी का अंदाजे बयाँ। अपनी हर सभा मे वो इसका जिक्र करना नहीं भूलते साथ ही नहीं भूलते कांग्रेस और गांधी नेहरू परिवार पर हमला करना। बुधवार को मुंगेशपुर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कश्मीर समस्या के लिए नेहरू को जिम्मेदार ठहरा दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments