Rohini – 10वीं क्लास में 98 % लाने वाले Abhishek की कहानी सुन लीजिए
सीबीएसई ने मंगलवार को जैसे ही 10 कक्षा के नतीजे घोषित किए, दिल्ली के रोहिणी सेक्टर ….. में स्थित सिविल कॉन्ट्रैक्टर आदेश गुप्ता के घर पर खुशियों का पिटारा खुल गया।क्योंकि घर के चश्मोचिराग अभिषेक ने 98 प्रतिशत अंक ला कर अपने परिवार के ललाट पर फक्र का अभिषेक कर दिया।
मंगलवार को जब सीबीएसई ने परिणामों की घोषणा की उससे पहले गुप्ता परिवार को ये तो पता था कि उनका लाडला अच्छे नंबर लाएगा, लेकिन ये उन्हें भी उम्मीद नहीं थी कि वो अच्छा 98 प्रतिशत होगा। मैथ और कम्प्यूटर में 100 में से 100 अंक के तो कहने ही क्या… रोहिणी के ही रियान स्कूल में पढ़ने वाले अभिषेक शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल थे। अब वो सिविल इंजीनियर बनना चाहते हैं साथ ही पूरे परिवार को वर्ल्ड टूर कराना चाहते हैं।
अभिषेक की इस सफलता पर उसके परिवार वाले तो फूले नहीं समा रहे हैं, तो वहीं स्कूल और दोस्तों को भी खुशी कम नहीं हो रही है तभी तो रिजल्ट आने के बाद से बधाइयों का दौर जारी है…