हंस राज हंस ने कब कबूला था इस्लाम || क्या जवाब दिया हंसराज ने || Delhi Darpan TV
उत्तरी पश्चिमी दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी हंस राज हंस इन दिनों फुल फॉर्म में हैं, तभी सीपीएल यानी चुनाव प्रीमियर लीग में विपक्ष द्वारा उन पर आरोपों के फेंके गए बाउंसरों पर एक के बाद एक छक्के पर छक्का लगा रहे हैं। बीते गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने उन पर धर्म बदलने के आरोप की गुगली फेंकी, लेकिन हंस ने उस पर गुरुओं और समाज की तौहीन करने के आरोप का कड़ा प्रहार करते हुए बाउंड्री के पार भेज दिया है।
बीते गुरुवार को दिल्ली की सत्तासीन आम आदमी पार्टी के एक मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तरी पश्चिमी दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी हंस राज हंस की तरफ एक वीडिओ उछाला। इस वीडिओ को धर्म की धार और इंटरनेट की स्पीड दी गई। पार्टी को उम्मीद थी कि उनकी इस गूगली से हंस बोल्ड नहीं तो कैच आउट तो जरूर होंगे। इसी आस में पार्टी सूरमाओं के साथ ही फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर सरीखे सोशल मीडया के अन्य प्लेटफॉर्म पर तैनात उनके सैनिक इसकी फील्डिंग में लग गए। क्या है ये वीडिओ आइए सबसे पहले आपको वो दिखाते हैं
2आप ने इस वीडिओ पर उम्मीदों का बोझ इतना दाल दिया कि बॉल शॉर्ट पिच हो गई. किसी बढ़िया मसाला वीडिओ की लालसा में इसे डाउनलोड कर देखने वाले इसे देखकर बॉलीवुड की सी ग्रेड फिल्म से भी ज्यादा निराश हुए। फिल्म में पोस्ट जैसा कुछ नहीं निकला। इसके बाद हंस ने इस आरोप को भी बाउंड्री से बाहर का रास्ता दिखा दिया। यही नहीं इस तरह की शॉर्ट पिच बॉल फेंकने को उन्होंने आप पार्टी की आदत बताया, जो हताशा और बौखलाहट में अक्सर उनसे हो जाती है