Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeअन्यBharat Nagar - 9th Class की लड़की का हुआ था RAPE, हुई...

Bharat Nagar – 9th Class की लड़की का हुआ था RAPE, हुई Pregnant

भारत नगर के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 9वीं क्लास की बच्ची के 6 महीने की गर्भवती होने की खबर सामने आई है। पूछताछ में बेटी ने बताया कि दिसंबर महीने में आशीष नाम का जानकार पीड़ित ओर उसकी बड़ी बहन को स्कूल से ये कहकर ले गया कि उनकी मम्मी का एक्सीडेंट हो गया । आशीष दोनो बहनों की शास्त्री नगर के एक खंडहर नुमा मकान में ले गया जहां पहले से दो और लड़के भी थे। दो लड़कों ने बड़ी बहन को काबू किया और आशीष ने पीड़िता के साथ रेप किया और जान से मारने की धमकी देकर घर के पास सड़क पर छोड़ दिया। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब बेटी को पेट दर्द की शिकायत पर रोहिणी के अम्बेडकर अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित को भारत नगर के अम्बेडकरहॉस्पिटल में भर्ती कराया है। बच्ची के माता पिता ने बच्ची को आस पास के क्लीनिक में भी दिखया तो कहा गया कि बच्ची को खून की कमी है।

बच्ची 6 महीने से गर्भवती है, लिहाज़ा बच्चे को जन्म देना जरूरी है। बच्ची को पुलिस की निगरानी में अस्पताल इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले में दीपू, आशीष ओर जयसिंहनामक तीन लोगों पर मामला दर्ज कर चुकी है और इनकी तलाश में लगी है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments