Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअन्यCongress विधायक बनवाता था फर्जी Aadhar Card

Congress विधायक बनवाता था फर्जी Aadhar Card

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में कांग्रेस क एक विधायक के ऑफिस में फर्जी तरीक से आधार कार्ड बनाने का मामला सामने आया। जिसका भंडाफोड़ खुदज विधायक के भाई मनोज नागर ने किया। दरअसल सैक्टर 12 के अदालत परीसर में विधायक ललित नागर के फर्जी स्टांप और लैटर हेड के माध्यम से बिना डॉक्यूमेंट्स पैसा लेकर आधार कार्ड बनाए और बदले जा रहे थे। इस मामले की खबर विधायक के भाइ मनोज को लगी तो उन्होनें और विधायक ललित नागर ने पुलिस के साथ मिलकर अपने ही एक आदमी को अदालत परिसर में भेजा और मौके से पुलिस ने 5 अपराधियों को रंगे हाथों दबोच लिया। जबकि एक व्यक्ति मौके से भागने में कामयाब हो गया।

ललित नागर के भाई मनोज नागर की माने तो उन्हें ये शिकायत पिछले 3-4 महीने से मिल रही थी जिसके बाद उन्होनें ये कार्रवाई की।वहीं थाना प्रभारी की मानें तो सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अभी इस गिरोह के बाकी साथियों की तलाश में जुटी है।

कांग्रेस विधायक ललित नागर ने कहा कि ये बेहद गंभीर मामला है और ऐसी घटना आगे कभी न हो इसके लिए भी वो अपने आप को तैयार रखेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments