लोगो की सुरक्षा को लेकर फ्रंट फुट पे आयी रोहिणी के वार्ड 60 की निगम पारशीदा रितु गोयल ने पुलिस की सुस्त व्यवस्था को देखते हुए खुद ही मैदान में उतर चुकी ह , कुछ दिनों पहले ही प्रशांत विहार ठाणे का घेराव कर सुर्खियों में आयी रितु गोयल ने बताया की अब यह समय है की पुलिस पर हम निर्भर नहीं रह सकते इसके लिए अपने क्षेत्र के लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मंगलवार को 50 से भी अधिक स्ट्रीट लाइट्स का अनावरण किया , उन्होंने बताया की पार्को और सैकड़ो पर अगर रोशिनी होगी तो क्राइम में कमी जरूर देखने को मिलेगी
राजनीती से पहले समाजसेविका रही रितु गोयल ने अपने क्षेत्र की प्राथमकिता गिनाते हुए बताया की उनकी क्षेत्र के सभी पार्को में स्ट्रीट लाइट्स , ओपन gym , प्लेटफॉर्म्स, सीट्स सभी त्यार है , इसके अलावा बुजुर्गो के लिए एक बड़ा हाल , नजदीकी लाइब्रेरी में सुविधाएं , पेड़ो की छटाई के पेट्रोल कटर, बरसाती नालो का भराव , नयी सड़के ये सभी कार्य उनकी प्राथमिकताएं है