बच्चो की गर्मियों की छुट्टिया होते ही अभिवावको की कोशिश रहती है की बच्चो को कुछ नया सिखाया जाये इसके लिए अभिवावक पैसे करके करके समर कैम्प्स ,या फिर कोई और एक्टिविटी में बच्चो का दाखिला करवाने के लिए परेशान रहते है इन्ही समस्याओं को देखते हुए सतीश गुप्ता ने स्कूली बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए 6 साल पहले योग कैंप की शुरुआत की और इसमें योग के पैकेज कुछ इस प्रकार से डिजाइन किआ गया कि बच्चों का मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास हो, ताकि आगे चलकर ये बच्चे जीवन के हर क्षेत्र में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें।
यह पूरा संचालन पूर्णतः निशुल्क और निस्वार्थ भावना से किया जाता है।आज इस प्रोग्राम का समापन समारोह देखने को मिला जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक महेन्द्र गोयल जी ने शिरकत की,और अपनी ओजस्वी कविता से बच्चो में एक नई ऊर्जा का संचार किया।
लगभग 37 बच्चों ने आज के इस समापन समारोह में हिस्सा लिया, बेहतरीन प्रदर्शन और सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया, अन्य पुरुस्कार भी बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए विधायक दवारा दिलवाये गए ,पहली बार कहीं पर बच्चो द्वारा म्यूजिकल योग देखने को मिला , हालाँकि बच्चो में सकारात्मक बदलावों से अभिवावको में भी काफी ख़ुशी देखने को मिली ।
बच्चो की कविताये,चुटकलों , भाषणों ,व् योग की विभिन विब्भन मुदयरो ने सबका दिल मोह लिया , कई बच्चे ऐसे भी दिखे जो 3 या चार साल से इस योग कैंप का हिस्सा रहे है , बच्चे आने वाले देश का भविष्य है इस योग कैंप को देख कर इस बात से बिलकुल भी इंकार नहीं किया जा सकता की आने वाले समय में यह बच्चे योग को और उच्चाईओ पर लेकर जायेंगे।