क्या है चमकी बुखार ?
एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम को हम आमतौर पर चमकी बुखार के नाम से जानते हैं। इंसेफ्लाइटिस दिमाग से जुड़ी एक गंभीर समस्या है। दरअसल, दिमाग में लाखों कोशिकाएं और तंत्रिकाएं होती हैं, जिसकी वजह से शरीर के सभी अंग सुचारू रूप से काम करते हैं, लेकिन जब इन कोशिकाओं में सूजन आ जाती है तो उस स्थिति को एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम कहा जाता है।
कैसे पहचाने लक्षण ?
चमकी बुखार में बच्चे को बुखार लगातार बढ़ता रहता है… बदन में ऐंठन और चमक बढ़ती रहती है… स्थिति बिगड़ने पर बच्चा दांत पर दांत चढ़ाने लगता है। कमजोरी की वजह से बच्चा बार-बार बेहोश भी हो जाता है। यहां तक कि शरीर पूरी तरह सुन्न हो जाता है और शरीर में झटके आने लगते हैं।
चमकी से कैसे बचें ?
झूठे और सड़े फल न खाए
गंदगी से बिल्कुल दूर रहे
खाने से पहले और खाने के बाद हाथ जरूर धोएँ
जितना हो सके बच्चों को स्वच्छ पानी पिलाएं
बच्चे के नाखून बिल्कुल भी ना बढ़ने दें
घर के बाहर धूप या गर्मी होने पर बच्चों को बाहर खेलने की अनुमति ना दें
रात में बच्चे को कुछ खाये बिना सोने न भेजे