छतों पर रखी टंकी को ढक कर नहीं रखते तो हो जाइए सावधान!
आपकी टंकी का पानी दूषित हो सकता है
इस पानी के इस्तेमाल से आप बीमार हो सकते हैं
क्या हुआ कुछ समझ नहीं आया। तो परेशान ना हो हम आपको समझाते हैं दरअसल दिल्ली का लगातार बढ़ता तापमान ना केवल इंसानों को बल्कि जानवरों को भी परेशान कर रहा है । आप इन तस्वीरों में देखिये कैसे कुछ बंदर गर्मी से राहत पाने के लिये आपकी छतों पर रखी टंकी में मजे से स्नान कर रहे हैं मानों वो किसी छूट्टी का आंनद लेने किसी वाटर पार्क आएं हो आ.हा.. ये पहली टंकी का आनंद (शॉट्स) अरे वाह ! ये दुसरी टंकी में लगा गोता। क्या बात है जनाब ये बंदर तो मानो होलीडे का पूरा आंनद लेके ही सांस लेंगे।
वीडियो में तीन बंदर है जो बारी बारी से छत पर रखी टंकी में अपना शाही स्नान ले रहे हैं। लेकिन सोचिये जब आप इस पानी को अपने नहाने के लिये। सब्जी धोने के लिये यहां तक की हाथ धोने के लिये इस्तेमाल करेंगे तो आप वास्तिव में बीमारी को न्यौता दे रहे होगें । जो आपकी ना तो सेहत के लिये अच्छा है और ना ही आपकी जेब पर पड़ने वाली इलाज की मार के लिये । तो जागरुक रहिये और एक बार अपनी टंकी को ज़रूर चैक कर लें की कहीं वो खुली तो नहीं।