Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यIndian Dental Association ने किया Walk For Environment

Indian Dental Association ने किया Walk For Environment

बात हो सेहत की या पर्यवरण के प्रति जागरूकता की , देश का  सबसे प्रतिष्ठ तबका  यानि  डॉक्टर्स कभी पीछे नहीं रह सकते, ऐसा ही कुछ देश की राजधानी दिल्ली में देखने को मिला जहा  इंडियन डेंटल एसोसिएशन के दर्जनों डॉक्टर्स ने  पर्यावरण दिवस पर अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए , सुभाष नगर स्तिथ पसिफ़िक मॉल में पर्यावरण के प्रति  सन्देश लिख कर वाक फॉर एनवायरनमेंट जारग्रक अभिनयन चलाया। , लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल के दन्त चिकत्सा  विभाग के प्रमुख डॉ प्रवेश महरा  ने बताया की   डॉक्टर्स ने लोगो को RECYCLE प्रोडक्ट्स के बारे में भी जागरूक किया ,   अगर हमारे पास RECYCLE  होने वाले प्रोडक्ट्स है तो हमे उसे RECYCLE  ही करवाना चाहिए।  कम होता है, कचरा कम होता है प्रदुषण कम होता है और प्रदुषण कम होता है तो पर्यावरण अच्छा रहता है।  इसलिए उनका कहना है की जहां तक हो सके  पड़े सामान को रिसाइकल कराएं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments