Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeअन्यShikhar Dhawan की जगह Rishabh Pant पहुचेंगे England

Shikhar Dhawan की जगह Rishabh Pant पहुचेंगे England

Shikhar Dhawan की जगह Rishabh Pant पहुचेंगे England #worldcup2019

9 जून को विश्व कप में ऑस्ट्रेलियन टीम को अपनी धून पर नचाने वाला टीम इंडिया का गब्बर चोटिल हो गया है, जिससे टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है। गौरतलब है की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन ने 117 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली थी जिसमें उनका साथ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दिया था। मैच के दौरान ही धवन नाथन कूल्टर की उछलती गेंद पर चोट खा बैठे । इसके बाद भी शिखर ने चोट की परवाह किये बीना खेलना जारी रखा और शतक जड़ दिया।

भारत के गेंदबाजी के दौरान धवन मैदान पर नही उतरे थे और उनकी जगह जडेजा फिल्डिंग करने उतरे थे। मैच के बाद पता चला की धवन का बायां अंगूठा फरेक्चर हो गया है जिस वजह से वो विश्व कप के बाकी बचे मैचेज नही खेल पाएंगे। इस चोट के साथ ही धवन विश्व कप टीम से बाहर हो गए है।

अब देखने वाली बात यह होगी की धवन की जगह रोहित के साथ भारत की पारी की शुरूआत करने कौन आता है। केएल राहुल को ओपनिंग का मौका दिया जा सकता है क्योकिं आईपीएल में भी पंजाब के लिए राहुल ओपनिंग करते दिखाई दिये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments