दिल्ली पुलिस पर एक बार फिर एक शख्स को हिरासत में पीट-पीट कर जान से मारने का आरोप लगा है। मामला उत्तरी पूर्वी दिल्ली के थाना नंद नगरी का है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक गुरुवार की सुबह 7 बजे एक गुप्त सूचना के आधार पर 2 पुलिस वालों ने नईम और गोविंदा नाम के शख्स को अवैध शराब की तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया और नन्द नगरी थाने लेकर आई जहां शाम करीब 9 बजे गोविंद की तबीयत अचानक से खराब होने लगी, जिसके बाद गोविंदा को GTB अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टर्स ने गोविंदा को मृत घोषित कर दिया। मृतक गोविंदा की रिश्तेदार रेशमा का आरोप है कि पुलिस ने थाने में गोविंदा के साथ मारपीट की जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। मृतक की रिश्तेदार रेशमा ने ये भी आरोप लगाया है कि गोविंदा को छुड़ाने की एवज में पैसे भी दिए।
फिलहाल दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में कैमरे में कुछ भी बोलने से बच रहे है लेकिन इस मामले मे न्यायिक जाँच के आदेश दे जारी कर दिए गये हैं अब देखने वाली बात ये होगी कि जिन पुलिस कर्मियों पर थाने में युवक को पिट पिट कर हत्या का आरोप लगा है उनके खिलाफ कोई कार्यवाही होती है या नही,क्योंकि पुलिस कर्मी के खिलाफ अभी तक किसी कार्रवाई की सुचना नहीं है।