Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeअन्यAshok Vihar के Deep Chand Bandhu Hospital में कई घंटे गायब रही...

Ashok Vihar के Deep Chand Bandhu Hospital में कई घंटे गायब रही बिजली

अँधेरे में डूबा हुआ येदिल्ली सरकार का  मल्टीस्पेशल्टी दीप  चाँद बंधू  अस्पताल का नज़ारा है जो दिल्ली सरकार के सभी स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ ही २४ घंटे बिजली देने के दावे  की पोल खोलने के लिए काफी है पूरा अस्पताल अँधेरे में रोशिनी का सहारा सिर्फ मोबाइल की लाइट या आसमान में चाँद ,   रविवार रात दो घंटे तक बिजली गुल रही जिसके चलते मरीजों और अस्पताल स्टाफ को काफी समस्या आलम यह रहा की अस्पताल की एक लेडी डॉक्टर घंटो लिफ्ट में फांसी रही । अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को करीबन रात 9:30 बजे से 11:30 बजे तक बिजली गुल रही। इस दौरान जो नए मरीज आ रहे थे, उन्हें वापिस भेज दिया गया।

इतना ही नहीं जो मरीज अस्पताल में मौजूद थे, उनके तिमारदार कुछ को घर ले गए तो कुछ मरीजों के तिमारदार उन्हें दूसरे अस्पतालों में ले गए। इसके अलावा कुछ मरीज अस्पताल में खुले में आकर लेटने को मजबूर हो गए। । लाइट ना होने की वजह से अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर आईसीयू की सेवाओं पर भी असर पड़ा ।हालाँकि गनीमत यह रही की किसी भी तरह की कुसुअलिटी नहीं  हुई लेकिन यदि कुछ और देर तक लाइट ना आती तो इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि आईसीयू में एडमिट पेशंट्स के साथ बड़ी घटना हो सकती थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments