वैसे तो श्री जगन्नाथ पुरी धाम की रथ-यात्रा विश्व प्रसिद्ध महोत्सव है, लेकिन इस महोत्सव को राजधानी दिल्ली में भी काफी धूम धाम से मनाया गया , दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 में भी उड़ीसा के तर्ज पर भगवन श्री जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गयी, जिसमे बारिश के बाद भी लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा । यात्रा में रथ खींचकर वह पुण्य कमाने के लिए दूर-दूर से लोग आए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों और महिलाओ में रथ खींचने की होड़ दिखी। मान्यता है कि हिन्दू केलिन्डर के अनुसार आषाढ़ शुकल दिव्तीया को भगवान जग्गनाथ अपने भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ गुडिचा मंदिर जाते है जो की भगवान जग्गनाथ की मौसी का घर माना जाता है , इस दौरान उनके रथ को खींचने से सभी तरह के दुख दूर हो जाते हैं और ऐसा करने वाले को मोक्ष प्राप्त होता है।
यूँ तो पुरी समेत देश के कई अन्य हिस्सों में इस अवसर पर भगवन श्री जगन्नाथ के साथ भाई और बहन के भी अलग अलग रथ निकाले जाते हैं। लेकिन रोहिणी सेक्टर 24 के श्री जगन्नाथ मंदिर से पिछले कई सालों से केवल भगवन श्री जगन्नाथ का ही रथ निकाला जाता है, जो नगर भ्रमण करते हुए शाम को ये रथ मंदिर पर पूर्ण होती है। अगले दिन भगवान रथ से उतर कर मंदिर में प्रवेश करते हैं और सात दिन वहीं रहते हैं. आपको बता दें कि भगवान जगन्नाथ को भगवान् विष्णु के दशावतारों के रूप में पूजा जाता है,. रोहिणी सेक्टर 24 के इस यात्रा में शामिल होने वालों के लिए जगह जगह पर पीने के लिए मीठा पानी, खाने के लिए भंडारा, व् सुरक्षा के भी पुरे इंतज़ाम देखने को मिले।