Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeराजनीतिJannayak Janata Party का हरि सुंदरी कार्यक्रम शुरु

Jannayak Janata Party का हरि सुंदरी कार्यक्रम शुरु

लोकसभा में हारने के बाद जेजेपी अब विधान सभा चुनावों में अपनी शाख बचाने के लिये कमर कस रही है इसी को देखते हुए जेजेपी की नैना चौटाला की तरफ से महिला वोटरों को लुभान के मक्सद से हरी चुंदरी चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसी के चलते होडल के गांव बनचारी में ह्री चुन्नी चौपाल में शिरकत करने पहुंची नैना चौटाला ने कहा राजनीती में महिलाओ की भागीदारी होती है सरकार आई तो महिला सुरक्षा व उत्थान के लिए बड़े काम करुँगी , हमारी सरकार में महिलाओ की भागीदारी अहम् होगी नैना चौटाला ने ये भी कहा की जो पार्टी छोड़ कर गए है वो उनकी सोच है।

इससे हमे कोई फर्क नहीं पड़ता हम सरकार बना रहे है और हमारी पार्टी 75 प्लस रहेगी साथ ही ये घोषणा की हम 75 % आरक्ष्ण देकर बेरोजगारों को नौकरी देंगे किसानो का पहली कलम से कर्जा माफ़ होगा पेंसन 3 हजार होगी वही अभी जेजेपी गठबंधन की बात पर साफ इंकार किया है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments