Saturday, January 4, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनविक्की कौशल बने चर्चा का विषय

विक्की कौशल बने चर्चा का विषय

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के करियर का ग्राफ जिस तेजी के साथ ऊपर गया तो उन्होंने अपना लाइफस्टाइल भी बदल दिया। अब विक्की पहले जैसे विक्की नहीं बल्कि एक स्टाइलिश विक्की हैं जो अपने लूक्स पर पूरा ध्यान देते हैं। विक्की कौशल ने उरी, संजू और राजी जैसी फिल्मों में कमाल का अभिनय कर अपनी एक्टिंग की जो छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी है वो किसी से छुपी नहीं है। यही वजह है की विक्की कौशल अब बॉलीवुड़ के अच्छे कलाकारों में गिने जाते हैं। जिसके लिये वो अच्छा खासा चार्ज भी कर रहे हैं। विक्की कौशल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह एक खूबसूरत घड़ी पहने नजर आ रहे हैं। ब्लैक जैकेट और खूबसूरत कोट में विक्की काफी डैशिंग लग रहे हैं, लेकिन क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विक्की की कलाई में जो घड़ी है उसकी कीमत कितनी है? नहीं ना तो हम आपको बताते हैं लेदर बेल्ट और रोज़ गोल्ड वाली इस घड़ी की कीमत तकरीबन 22 लाख 80 हजार रुपये हैं। जी हां सही सुना आपने लेकिन अब आप में मन में सवाल होगा की आखिर ये कौन सी घड़ी है । और इसमें ऐसी क्या खासियत है जो ये इतनी महंगी है तो परेशान हो हम आपको देंगे पूरी जानकारी ….. लेकिन उससे पहले अगर आपने हमारा चैनल सब्सक्राइब नहीं किया है तो कर लें और बैल आइकन को दबाना ना भूलें …

दरअसल ये घड़ी बुलगारी की है जो 18 कैरेट सैंडब्लास्टेड रोज गोल्ड केस की बनी है, इसमें स्केलेटोनाइज्ड डायल और ब्लैक एलिगेटर ब्रेसलेट लगी हुई है। जिसकी कितम 22 लाख 80 हज़ार रुपये है। ये एक इतनी बड़ी किमत है की एक मिडल क्लास व्यक्ति एक फ्लैट ले सकता है। तो बॉलीबुड़ से जुड़ी तमाम अपडेट्स को सबसे पहले जानने के लिये देखते रहिये दिल्ली दर्पण टीवी …

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments