दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को रात भर झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम तो सुहावना हो गया है लेकिन ठंड और बढ़ गई है. मौसम विभाग ने पहले से ही गुरुवार और शुक्रवार को बारिश और ओलावृष्टि की संभावना ज़ाहिर कर दी थी. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राजधानी में तेज़ हवाओं के साथ बारिश हुई है. आइए देखते हैं, दिल्ली का ये ठंडा-ठंडा मौसम यहां के लोगों को कितना भा रहा है
लेकिन चिंता की बात ये है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता कुछ दिनों से लगातार गंभीर श्रेणी में बनी हुई है, जिससे लोग ज़हरीली हवा में सास लेने को मजबूर हैं. गुरुवार शाम को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक, यानि कि AQI 429 दर्ज किया गया. दिल्ली से सटे शहरों का भी यही हाल रहा. गाज़ियाबाद में 467, नोएडा में 434, ग्रेटर नोएडा में 423, फरीदाबाद में 410 और गुरुग्राम में 395 एक्यूआई दर्ज किया गया.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक शनिवार को तापमान में और गिरावट आएगी. इसलिए अब बढ़ती ठंड के लिए तैयार हो जाइए…क्योंकि सर्दी तो अब बढ़ती ही जाएगी. आप बस मज़ा लीजिए गरम-गरम चाय और मूंगफली का |