दरअसल दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा पर ट्रेन उपलब्ध न होने चलते आई आरसीटीसी ने फिलहाल रोक लगा दी है लेकिन वो इसकी ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ रहे हैं.. तो वहीं बादली विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक देवेंद्र यादव अपने निजी खर्चे पर पिछले करीब छह साल से निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाते आ रहे हैं और मंगलवार को भी उन्होनें करीब 500 यात्रियों को तीर्थ यात्रा के लिए झंडा दिखाया…ये यात्रा हरिद्वार , अजमेर शरीफ़ , अमृतसर और वृंदावन तक जाएगी |
मन चंगा कठौती में गंगा कहावत का प्रयोग केजरीवाल सरकार पर इसलिए फिट बैठता है कि कुछ लोगों को तीर्थ कराने के बाद अब वो घर बैठे गंगा स्नान कर रहे हैं और पुण्य प्राप्त कर रहे हैं क्योंकि इतना बड़ा प्लान करने के बाद अगर आप समस्याओं से निपटना या समस्याओं के लिए पहले से तैयार रहना नहीं जानते, तो क्या आपका प्रण सिर्फ दिखावे के लिए था.. साहब ऐसा ही लगता है खैर कांग्रेस के पूर्व विधायक ने भी अचानक से बसों की संख्या 1 -2 से बढ़ाकर 7 कर दी है तो ये कहा जा सकता है कि चुनाव की तैयारियां पार्टियों ने शुरु कर दी हैं…. केजरीवाल सरकार ने तीर्थ करवा दिया अब बारी भाजपा की लगती है क्योंकि राजनीति किसी भी तरह से दुआएं बटोरने में पीछे नहीं रहती |