Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeअपराधयुवक की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली थी

युवक की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली थी

तस्वीरों में दिखाई दे रहा यह युवक दीपू सैनी है जो अंतिम बार 21 सितंबर को देखा गया था ! इसको अंतिम बार देखने वाले सुभाष डाबरा की माने तो वह गौशाला चलाते हैं और यह युवक अंतिम बार वहां पर देखा गया था इसके परिजन उन्हीं की गौशाला पर काम करते हैं और यह युवक पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप के यहां पर गाय भैंसों की देखभाल करता था लेकिन 21 सितंबर के बाद से यह लापता था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई गई थी और अब जंगल में एक बकरे चराने वाले एक युवक ने पेड़ से लटकी एक लाश देखी और इसकी सूचना आसपास के लोगों से कि जिस पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी ! तो इसके पास से मिले मोबाइल और उसके कपड़ों से इसकी पहचान दीपू सैनी के रूप में हुई।

वहीं इस मामले में पुलिस की माने तो पुलिस को लोगों ने सूचना दी थी कि एक युवक का शव जंगलों में पेड़ से लटका हुआ है। जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची ! मौके पर जांच की तो उसके पास से एक मोबाईल मिला और इसकी पहचान दीपू सैनी के रूप में हुई। इस घटना की जानकारी इसके परिजनों को दी गई ! परिजनों ने भी शव की शिनाख्त कर ली है। प्रथम दृष्टि से यह आत्म हत्या लग रही है फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और जो भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी उसके हिसाब से आगे की कारवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments