Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यभारत नगर थाना के नए अध्यक्ष बने मोहर सिंह मीणा

भारत नगर थाना के नए अध्यक्ष बने मोहर सिंह मीणा

दिल्ली पुलिस कर्मियों के पास कुछ ही मौके ऐसे होते है जब वे एक परिवार की तरह आपस में मिलते है —ये मौक़ा भी कुछ ऐसा ही है –ये मौक़ा है भारत नगर थाना अध्यक्ष शरद चंद्र के बिदाई समारोह और नए थाना अध्यक्ष मोहर सिंह मीणा के स्वागत का —इस मौके पर नार्थवेस्ट जिले के ही नहीं बल्कि अलग अलग इलाकों से पुलिस अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए –इस मौके पर शरत चंद्र की पत्नी और बच्चे भी मौजूद रहे —सभी ने शरद चंद्र को एक बेहतरीन अधिकारी और इंसान बताया —नए थाना अध्यक्ष मोहर सिंह मीणा ने भी थाना का चार्ज लेते ही बहत कुछ उनके बारें में सूना और कहा की उनसे भी उन्हें बहुत कुछ सीखने और समझन अवसर मिला |

इस मौके पर इलाके के कुछ प्रमुख लोग भी शामिल रहे तो कम्युनिटीपुलिसिंग का हिस्सा रहे है इसी डिवीजन के एसीपी रही इंद्रावती ने भी शरत चंद्र के कार्यकाल और उनकी काबिलियत की प्रशंसा की पुलिस विभाग में इस तरह के मौकों का भी अपना महत्त्व होता है ऐसे माहौल में ये जब एक परिवार की तरह अपने काम काज और उनके तरीकों पर अपने अनुभव सांझा करते है तो इसका लाभ पुलिस और पब्लिक दोनों को होता है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments