Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeराजनीतिRohini - AAP के जनसंवाद में Sanjay Singh ने जनता को गिनाए...

Rohini – AAP के जनसंवाद में Sanjay Singh ने जनता को गिनाए Party के काम

रोहिणी में आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने अपने जान संवाद कार्यकर्म में मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल की योजनएं गिनवाई और जनता को आगाह किया की यदि बीजेपी आ गयी तो ये सब सुविधाएं जनता को नहीं मिलेगी |जनसभा में पूर्वांचल लोगों की भीड़ देखकर संजय सिंह ने पूर्वचल कार्ड भी चला |उन्होंने आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पूर्वाचंल से है , मंत्री भी पूर्वांचल से है |संजय सिंह ने सिलसिलेवार बताया की दिल्ली में केजरीवाल क्यों फिर चाहिए |

दिल्ली प्रभारी और आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह अपने जनसंवाद कार्यक्रम में ऐसे ही शमां बांधते है|बीती रात रोहिणी पहुंचे संजय सिंह ने दिल्ली  श्रवण कुमार , फ़रिश्ते , जय भीम जैसी योजना और बीजेपी पानी फ्री जैसे सैकड़ो काम गिनवाए और पूछा की यदि केजरीवाल सरकार नहीं होती तो क्या ये सब काम हो पाते |

मंच पर टिकट के दावेदार मौजूद थे और सामने पूर्वांचल लोगों की भीड़ |इस भीड़ को देखकर संजयू सिंह ने पूर्वांचल कार्ड भी खेला |उन्होंने विस्तार से बताया की आम आदमी पार्टी में पूर्वांचल से जुड़े लोगों को भी कितना सम्मान मौक़ा और मान दिया है |

संजय सिंह के इस जनसंवाद में भारी भीड़ मौजूद थे|यहाँ विधायक बीजेपी से प्रतिपक्ष नेता विजेंद्र गुप्ता है |स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनकी भी पोल खोली |सीसीटीवी कमरे अपनी कार्यकर्ताओं के आस पास ही लगवाएं है |स्थानीय नेताओं ने विजेंद्र गुप्ता पर आरोप लगाया की वे दिल्ली सरकार की योजनाओं का लाभ रोहिणी की जनता को महज इसलिए नहीं देने दे रहे दिल्ली सरकार को लाभ न पहुंच जाये |बहरहाल इन जनसंवाद में दिल्ली सरकार की ताबड़तोड़ योजाओं को रखा जा रहा है और नारे लगाए जा रहे है |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments