तस्वीरों में दिखाई दे रहा यह नजारा फरीदाबाद के सेक्टर 65 के समीप बाईपास रोड का है ! जहां पर कल शाम के समय एक वैगनआर गाड़ी दिल्ली से पलवल की ओर जा रही थी ! तभी सेक्टर 65 के समीप सीवरेज लाइन बिछाने के बाद खोदी गई सड़क, दोबारा से बैठ गयी ! और वहां से गुजर रही वैगनआर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद 15 फीट ऊपर उछलकर पलवल की ओर से आ रही एक बाइक सवार को कुचलते हुए स्विफ्ट गाड़ी में जा टकराई ! हादसा इतना भयानक था कि तीनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए ! इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई ! जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ! फिलहाल सभी घायलों को उपचार के लिए फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है !
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जगह पर लगातार 15 बार हादसे हो चुके हैं और वह इसकी शिकायत भी विभाग के आला अधिकारियों को कई बार दे चुके हैं ! लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंगती और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है ! लगातार शिकायतें देने के बावजूद भी बाईपास रोड के ऊपर बने खड्डे को नहीं भरा गया जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं और आज इतना दर्दनाक हादसा हुआ कि इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई हालांकि पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और जो भी इन हादसों के पीछे कारण होगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी हालांकि शुरुआती जांच में पुलिस यही मान रही है कि हादसे का कारण सड़क के ऊपर बने खड्डे हैं जिनके कारण हादसा हुआ|