Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यFaridabad - India Glory Book of Records में दर्ज हुआ Ambika Sharma...

Faridabad – India Glory Book of Records में दर्ज हुआ Ambika Sharma का नाम

#महिलाजागृतिमंच के माध्यम से फरीदाबाद, हरियाणा समेत देश के तमाम राज्यों में सक्रिय टीम के माध्यम से महिलाओं के शोषण, बाल शोषण और यौन शोषण के साथ-साथ उनके उत्थान के लिए काम करने को लेकर अंबिका शर्मा को इंडिया ग्लोरी बुक ऑफ रिकॉर्ड सम्मान से नवाजा गया है। इस सम्मान के मिलने पर #अंबिकाशर्मा ने कहा कि देशभर में महिलाओं के उत्थान के लिए उनकी टीम काम कर रही है और उनकी टीम ही सही मायने में इस पुरस्कार की हकदार है। अंबिका शर्मा का कहना है कि लगातार पिछले 5 साल से वो महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, शोषण और बाल शोषण को लेकर काम कर रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments