Thursday, January 23, 2025
spot_img
HomeराजनीतिBJP Candidate List 2020 - बीजेपी ने घोषित किए 57 प्रत्याशी, जानें...

BJP Candidate List 2020 – बीजेपी ने घोषित किए 57 प्रत्याशी, जानें किसे मिला टिकट | Delhi Election

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 70 विधानसभा सीटों में से 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। बीजेपी दिल्ली चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि इस लिस्ट में 11 एससी, चार महिलाएं शामिल है। आपको बता दें कि बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भाजपा मुख्यालय में गुरुवार को करीब ढाई घंटे तक चली थी। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया था। आप ने जहां मौजूदा 46 विधायक को टिकट दिया है तो वहीं 15 विधायकों के टिकट काटे हैं जबकि आठ महिलाओं को अपना उम्मीदवार बनाया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपटगंज से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी के 70 सीटों पर नामों को लेकर गुरुवार देर शाम बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बताते चले कि दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया बीते 14 जनवरी से शुरू हो चुकी है। 21 जनवरी तक नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि है। ऐसे में उम्मीद है कि शुक्रवार तक यह सूची जरूरी जारी कर दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments