Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeराजनीतिनरेला से बीजेपी प्रत्याशी नील दमन खत्री ने भरा नामांकन

नरेला से बीजेपी प्रत्याशी नील दमन खत्री ने भरा नामांकन

जब नरेला से बीजेपी प्रत्याशी नील दमन खत्री ट्रैक्टर पर सवार होकर अपना नामांकन भरने निकले, तो बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हर्षोल्लास देखने लायक था. उनके जोश ने अपने प्रत्याशी के उत्साह और ख़ुशी को कई गुना बढ़ा दिया. नील दमन खत्री ने अपने नामांकन से पहले हवन-पूजन किया और भगवान का आशीर्वाद लिया. उन्हें दिसंबर 2013 में नरेला की जनता ने विधायक के रूप में उस वक्त चुना था जब केजरीवाल सरकार महज़ 49 दिन रही थी. उनका कहना है कि पिछले विधायक नेकोई काम नहीं किया और इस बार चुनाव वही जीतेंगे.

नील दमन खत्री का सभी ने फूल मालाओं से स्वागत किया और बीजेपी ज़िंदाबाद के साथ-साथ अपने प्रत्याशी की जीत के नारे लगाए. नरेला की जनता का जोश, उत्साह देखकर बीजेपी प्रत्याशी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं थी. उनकी ख़ुशी उनके चेहरे से साफ झलक रही थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments