दिल्ली के बादली विधान सभा में यूं तो कई इलाकों में सीसीटीवी कैमरे दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने लगा दिये हैं। और केजरीवाल सरकार उनके दुरुस्त तरीके से काम का दावा कर रही है लेकिन यहां की जनता का तो कुछ और ही कहना है। स्थानीय लोगों की माने तो इन्हें तो पता ही नहीं है के की सीसीटीवी की स्टोरेज कहां है काम कर भी रहे हैं या नहीं… इतना ही नहीं लोगों का तो ये भी कहना है की जहांगीर पुरी इलाके में आए दिन चोरी होती रहती है लेकिन सीसीटीवी लगने बाद भी चोरों में इसका कोई खौफ नहीं है….दिल्ली के बादली विधान सभा में यूं तो कई इलाकों में सीसीटीवी कैमरे दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने लगा दिये हैं। और केजरीवाल सरकार उनके दुरुस्त तरीके से काम का दावा कर रही है लेकिन यहां की जनता का तो कुछ और ही कहना है। स्थानीय लोगों की माने तो इन्हें तो पता ही नहीं है के की सीसीटीवी की स्टोरेज कहां है काम कर भी रहे हैं या नहीं… इतना ही नहीं लोगों का तो ये भी कहना है की जहांगीर पुरी इलाके में आए दिन चोरी होती रहती है लेकिन सीसीटीवी लगने बाद भी चोरों में इसका कोई खौफ नहीं है….
लोगों की बात सुनने के बाद वो मुहावरा याद आता है हाथी के दांत दिखाने के कुछ और खाने के कुछ और …. अब स्थानीय विधायक अजेश यादव और मुख्यमंत्री केजरीवाल इस पर कुछ कार्रवाई करते हैं या नहीं ये तो वो ही बहतर जाने लेकिन सीसीटीवी का जो लॉलीपाप दिल्ली सरकार ने जनता को दिया है वो जनता के गले नहीं उतर रहा|