Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeराजनीतिविश्व हिन्दू परिषद की ओर से नागरिकता संशोधन कानून पर ख़ास कार्यक्रम

विश्व हिन्दू परिषद की ओर से नागरिकता संशोधन कानून पर ख़ास कार्यक्रम

दिल्ली के सिरी फोर्ट सभागार में रविवार, 5 जनवरी को इंद्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद की ओर से नागरिकता संशोधन कानून पर ‘संभ्रम से सच की ओर’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने विश्व हिंदू परिषद की जमकर तारीफ की और कहा कि विहिप तीनों पड़ोसी देशों में अत्याचार के शिकार अल्पसंख्यकों के हितों और कल्याण में बरसों से लगी हुई है. उन्होंने तीनों पड़ोसी देशों…पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, जैन, ईसाई और बौद्ध शरणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब दुख के बादल छंट गए हैं और वो भारत में सिर ऊंचा करके रह सकते हैं…देश उनके साथ खड़ा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments