इंडियन आइडल 11 इस बार अपने कंटेस्टेंट्स से ज्यादा नेहा कक्कड़ के इमोशनल अटेंप्ट्स और आदित्य नारायण संग उनकी शादी की वजह से चर्चा में रहा. शो में हर बार नेहा कक्कड़ अपने इमोशंस या फिर अपने ब्रेकअप की वजह से लाइमलाइट में रही हैं. उनके कई कंट्रोवर्सीज सामने आईं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन आइडल के होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण भी कंट्रोवर्सी किंग रह चुके हैं. उनके कंट्रोवर्सीज शो तक सीमित नहीं है, बल्कि नौबत पुलिस थाने तक पहुंच चुकी है। जी हां दरअसल आदित्य नारायण को रफ ड्राइविंग के लिए पुलिस ने किया अरेस्ट आदित्य नारायण ने एक ऑटोरिक्शा में अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी थी. इस रफ ड्राइविंग के लिए वर्सोवा पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया था। हालांकि, बाद में 10 हजार रुपये फाइन देकर उन्हें बेल मिल गई थी।दुसरा मामला एयरपोर्ट स्टाफ के साथ बदतमीजीका है इस बार आदित्य नारायण एब्यूसिव बिहेवियर की वजह से सुर्खियों में थे। दरअसल, रायपुर एयरपोर्ट में आदित्य को 40 किलो से अधिक वजन का बैग लेने से रोक दिया गया था। जिसके लिये 13 हजार रुपये चार्ज देना थे लेकिन वो 10 हजार रुपये से अधिक देने को तैयार नहीं थे। इसके अलावा एक अनजान महिला द्वारा आदित्य को थप्पड़ मारना भी उन्हें सुर्खियों में ले आया था। मामला साल 2011 का है जब एक अनजान महिला ने गलत बिहेवियर के लिए आदित्य को थप्पड़ मार दिया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य ने एक महिला पर गलत कमेंट किया और उनके करीब आने की भी कोशिश की थी। इस बदतमीजी के कारण महिला ने सबके सामने आदित्य को थप्पड़ मार दिया। तो देखा आपने की नेहा तो नेहा आदित्य भी कंट्रोवर्सी में कम नहीं हैं। वैल एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ी ऐसी रोचक खबरों को जानने के लिये देखते रहिये दिल्ली दर्पण टीवी।