Thursday, December 26, 2024
spot_img
Homeमनोरंजनआयुष्मान खुरान की फिल्म पर लगा ग्रहण!

आयुष्मान खुरान की फिल्म पर लगा ग्रहण!

आयुष्मान खुराना और जितेन्द्र कुमार की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की … फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान को लेकर जनता में काफी उत्साह बना हुआ है। आयुष्मान की ये फिल्म गे लव स्टोरी पर आधारित है जिसमें उन्होंने होमोसेक्सुअल लड़के का किरदार निभाया है। लेकिन ये किरदार उनकी सबसे बड़ी गलती बन गया। दरअसल इस फिल्म की रिलीज से ठीक पहले विदेशी मुल्कों में फिल्म को बैन कर दिया गया है। इन देशों में दुबई और मिडिल ईस्ट के देश शामिल हैं। जानकारी के अनुसार फिल्म के विषय के चलते मेकर्स को ये झटका लगा है। इस झटके से बचने के लिये मेकर्स ने फिल्म से आयुष्मान और जितेन्द्र के किसिंग सीन को एडिट करने का विकल्प भी रखा। लेकिन फिल्म बैन की वजह किसिंग सीन नहीं बल्कि फिल्म का विषय बना। बता दें कि मध्य पूर्व एशिया के देशों में हिंदी फिल्मों के दर्शकों की भरमार तो है लेकिन यहां समलैंगिक रिश्तों पर बनी फिल्मों पर पूरी तरह बैन है। और इसी के चलते शुभ मंगल ज्यादा सावधान को किसी भी सूरत में वहां रिलीज नहीं किया जा सकता है। तो अब देखते हैं की आयुष्मान खुराना की फिल्म पर इस बैन का क्या असर पड़ता है। एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी खबरों को जानने के लिये देखते रहिए दिल्ली दर्पण टीवी…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments