Sunday, January 19, 2025
spot_img
Homeअन्यफरीदाबाद में बडख़ल क्राइम ब्रांच की हाथ लगी बड़ी कामयाबी

फरीदाबाद में बडख़ल क्राइम ब्रांच की हाथ लगी बड़ी कामयाबी

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए। उनके कब्जे से दो बाइकें और 60000 का चोरी का सामान बरामद किया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों का मैडिकल करवा कर कोर्ट में पेश करने वाली है और आगे की कार्रवाही में जुटी है। फरीदाबाद बडख़ल क्राइम ब्रांच के कब्जे में दिखाई दे रहे यह दोनों शातिर चोर है।पुलोस के।मुताबिक दोनो शातिर चोर है जो चोरी के आरोप में पहले भी जेल जा चुके है।पुलिस के मुताबिक एक चोर के पास से दो बाइकें और एक के पास से सैक्टरों 15 a में दुकान का शटर उखाड़ कर दुकान का रखा सामान चोरी किया था जिसके पास से दुकान का लगभग 60 हजार का सामान बरामद हुआ है । पुलिस के।मुताबिक इनके खिलाफ जो भी कानून कार्यवाही बनती है वह की जा रही है फिलहाल दोनो का आज मैडिकल करवा कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments